Wednesday, March 4, 2015

लाहौल घाटी में पुन: हेलीकॉप्टर सेवा बहाल
म्याड घाटी,तिन्दी समेत पुरे लाहौल में हेलीकॉप्टर से रेकी की
भारी बर्फबारी होने और लाहौल में बड़ी संख्या में फंस गए लोगों को उस समय बड़ी राहत मिली बुधवार से जब घाटी में हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू हो गई।
इस इलाके में हेलीकॉप्टर ने पहले चक्कर में उदयपुर,तिन्दी और मयाड घाटी के टिंगरट से मरीजों और यात्रियों को कुल्लू लाया, जिससे लोगों के चेहरे पर चमक आ गई।
घाटी में बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पहुंचने से स्टूडेंट्स ने भी राहत की साँस ली है। वहीं, घाटी से बाहर निकलने वाले यात्रियों ने बताया की लाहौल के कई गाँव बर्फ की चादर से ढक गया है और हेलीकॉप्टर से सिर्फ सफ़ेद ही सफ़ेद दिख रहा है।