Wednesday, February 25, 2015

केलांग में गोची उत्सव की धूम

अपने लाहुल-स्पीति से।। केलांग में गोची उत्सव की धूम  केलांग —  लाहुल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में आयोजित होने वाले वार्षिक गोची उत्सव का त्योहार मंगलवार के दिन धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर रंग बिरंगे पोषाक धारण किए हुए लोग स्थानीय देवता केलिंग बजीर व युल्ला की स्तुति कर रहे थे तथा गांव में पुत्र रत्न की प्राप्ति कर केलिंग बजीर व युल्ला का कृतध्यता जाहिर कर रहे थे । तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव का कल दूसरा दिन था ।आज बुधवार को इसकी समाप्ति होगी। इस वर्ष लोअर केलांग में दो व अपर केलांग में चार घरों में गोची उत्सव के लिए गाव वाले एकत्रित हुए। हालांकि मंगलवार के दिन केलांग में मौसम खराब रहने के बावजूद भारी संख्या में कारदंग, ग्वाजंग, बिलिंग, युरनाथ, सितंगरी समेत आस पास इलाके के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस मौके पर अपर केलांग व लोअर केलांग के विशिष्ट घरों के लोग पारंपारिक वेश-भूषा में अलग-अलग समय पर निर्धारित स्थल पर एकत्रित हुए तथा देव परंपराओं को निभाते हुए तीर अंदाजी भी की गई। जुलूस की शक्ल में निकाली गई यह शोभा यात्रा बेहद आकर्षक तथा देखते ही बनता था।  जिला मुख्यालय के अपर व लोअर केलांग के स्थानीय निवासियों को अपने पुत्र जन्म पर अपने घर में गोची उत्सव मनाना अनिवार्य होता है।

No comments: